पहाड़ की दहाड़ –सरकार के अतिक्रमण हटाने के आदेश पर उतराखंड के पहाड़ी जिलों के कस्बाई क्षेत्रों में स्थानीय लोगों ने पट्टे के लिए आबेदन कर घर बनाये । प्रशासन ने कभी वन सरक्षण व सीमांकन के नाम पर लोगों के मांगो का समाधान नही निकाला। पहाड़ों में वर्ग चार की भूमि न के बराबर है। पहाड़ों में वर्ग 9 ग की भूमि है जिस पर लोग वर्षो से घर बना कर रह रहे है। सरकार के अतिक्रमण हटाने के आदेश पर राजस्व विभाग के अधिकारियों ने नोटिस देकर मकानों को धवस्त करने की चेतावनी देने पर घनसाली व चमीयाला क्षेत्र के लोगों में गंभीर आक्रोश व्याप्त है। एक तरफ सरकार सरलीकरण, समाधान, निस्तरीकरण व संतुष्टि का नारा दे कर लोगों के साथ न्याय करने की बात कर रही है दूसरी तरफ जन विरोधी कार्रवाई कर लोगों को परेशान कर उनके जीवन व परिवार के भविष्य के साथ खिलवाड किया जा रहा है। घर बचाओ संघर्ष समिति के जसबीर नेगी, विनोद लाल शाह, विशन सिंह राणा, जे पी शाह, पाली राम ,मस्त राम , मनोज लाल, भरत सिंह राणा, अखिलेश रावत, अरुणोदय नेगी सभासद रीमा देवी , कर्ण सिंह भंडारी राम लाल , गंभीर सिंह , शुभम सजवान सहित चमीयाला व घनसाली क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में बैठक कर उपजिलाधकारी घनसाली के मध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर उनके साथ न्याय करने की मांग की है। उपजिलाधकारी घनसाली कृष्ण नाथ गोस्वामी ने बताया कि यह नीतिगत मामला है। पूर्ब विधायक भीम लाल आर्य ने मुख्य मंत्री को पत्र भेज कर लोगों के साथ न्याय करने की मांग की है।