सी डी ओ मनीष कुमार ने 30 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में आत्म निर्भरता व स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए समूहों को प्रशिक्षण दिये जाने पर दिया बल।


पहाड़ की दहाड़ –30 सूत्रीय कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार ने की संबंधित अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक।‘‘स्वरोजगार को बढ़ावा देने तथा स्वयं सेवी संस्थाओं/महिला समूहों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सेवा प्रदाता विभागों में विविध सेवाओं के संचालन एवं रखरखाव के कार्यों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करें।‘‘
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में शनिवार को विकास भवन सभागर नई टिहरी में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों के साथ 30 सूत्रीय कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि 30 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत वर्ष 2023-24 हेतु वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्यों के अनुसार रोस्टर बनाना सुनिश्चित कर लें। साथ ही अपने-अपने सुझाव यदि हों, तो तत्काल डीएसटीओ कार्यालय को उपलब्ध करा दें। कहा कि सभी संबंधित विभाग उन्नति पोर्टल पर परियोजनाओं को अपलोड करना सुनिश्चित करें। जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारियों की गति शक्ति पोर्टल की एक टेªनिंग करा ली जाय। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सरकारी परिसम्पतियों/परिसरों के सर्वाेत्तम/बहुउपयोग को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अधिक से अधिक राजस्व प्राप्त करने को कहा गया। सभी विभागों को विभागीय कार्यकलापों के सम्पादन हेतु वार्षिक कलैण्डर तैयार करने, ई-ऑफिस के संचालन तथा पूर्व सृजित अभिलेखों के डिजिटाइजेशन/विडिंग कार्य करने के निर्देश दिये गये। साथ ही स्वयं सेवी संस्थाओं/महिला समूहों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सेवा प्रदाता विभागों को निर्देशित किया गया कि विविध सेवाओं के संचालन एवं रखरखाव का कार्य स्वयं सेवी संस्थाओं/महिला समूहों को प्रशिक्षण देकर कर सकते हैं।
बैठक में 30 सूत्रीय कार्यक्रम यथा ईको टूरिज्म की विविध योजनाओं की परिकल्पना एवं क्रियान्वयन, शहरी क्षेत्रों में कूड़ा संग्रहण के अन्तर्गत सेग्रीगेशन एट सोर्स, शहरी क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई एवं डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन व वैज्ञानिक तरीके से कूड़ा निस्तारण, सरकारी परिसम्पत्तियों की डिजिटल पंजिका, सरकारी परिसम्पत्तियों पर अवैध अतिक्रमण/अनाधिकृत कब्जा हटाने के कार्य, पर्यटन नीति के सफल क्रियान्वयन एवं अधिक से अधिक पर्यटन योजनाएं विकसित करने, मोटर मार्गाें को गढ्ढा मुक्त किये जाने, पार्किंग के विकास कार्य, शहरी क्षेत्रों में निराश्रित पशुओं के संचरण पर अंकुश तथा स्वयं सेवी संगठनों की सहभागिता से पशु शरणालय की स्थापना/ संचालन, पर्वतीय/ग्रामीण अंचलों में औद्यानकी एवं खाद्य प्रसंस्करण आधारित एमएसएमई की परियोजनाओं की स्थापना कार्य, नदी संरक्षण एवं चेक डैम निर्माण, जनता की सुविधा एवं जन समस्या के समाधान हेतु प्रक्रियात्मक सरलीकरण एवं त्वरित समाधान/निर्णय की व्यवस्था, विभागीय कार्यकलापों के सम्पादन हेतु वार्षिक कलैण्डर तैयार करने एवं परिपालन, विभागों के अन्तर्गत ई-ऑफिस के संचालन तथा पूर्वसृजित अभिलेखों के डिजिटाइजेशन /विडिंग कार्य, जी-20 सम्मेलन की तर्ज पर प्रमुख मार्गों के सौन्दर्यीकरण, प्रमुख मार्गों के किनारे प्लास्टिक एवं अन्य कूड़ा हटाये जाने, पिरूल आधारित विविध परियोजनाओं/वैकल्पिक उपयोग, खेल/युवा कल्याण विभाग के नियंत्रणाधनी खेल सुविधाओं/परिसरों में उपलब्ध सुविधाएं आम जनता को सुलभ कराने, सरकारी परिसम्पत्तियों /परिसरों के सर्वाेत्तम/बहुउपयोग, आयुष विधा को प्रोत्साहित करने, जनकल्याणकारी योजनाओं की प्राथमिकता का चिन्ह्किरण करते हुए परियोजना के प्रस्ताव तैयार करना, परियोजनाओं को उन्नति पोर्टल पर अपलोड कर प्रगति समीक्षा, न्यायिक वादों के त्वरित निस्तारण, खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के कार्य, सेवा प्रदाता विभागों की विविध सेवाओं के संचालन एवं रखरखाव का कार्य, पुस्तकालय स्थापना, बुद्धिजीवियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ नियमित एवं रचनात्मक संवाद, मिशन कर्मयोगी के क्रियान्वयन, सौर उर्जा के बेहत्तर एवं वैकल्पिक प्रयोग एवं विभागांे के अन्तर्गत पदोन्नति के रिक्त पदो ंके सापेक्ष पदोन्नति पर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये एवं सुझाव लिये गये। बैठक में अधिकारियों द्वारा अपने-अपने सुझाव देते हुए कहा गया कि जनपद स्तर पर भी अधिकारियों को जिम्मेदारी फिक्स करते हुए शक्तियां प्राप्त हो, भाषा का सरलीकरण हो।
बैठक में डीडीओ सुनील कुमार, सीवीओ आशुतोष जोशी, सीएओ अभिलाषा भट्ट, सीईओ एल.एम. चमोला, जीएम डीआईसी महेश प्रकाश, एसीएमओ एल.डी. सेमवाल, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, डीपीआरओ एम.एम.खान, डीएसओ अरूण वर्मा, डीएसडब्लूओ के.एस. चौहान, डीईओ पीआरडी पंकज तिवारी, अधि.अभि. लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, मस्त्य अधिकारी गरीमा मिश्रा, डीईओ बेसिक वी.के. ढौंडियाल, ईओ नगरपालिका टिहरी एम.एल. शाह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।