राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष पद पर राम सिंह चौहान तथा महामन्त्री पद पर रमेश पैन्यूली चुने गए।


पहाड़ की दहाड़ –राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्य कारिणी के चुनाव में राम सिंह चौहान अध्यक्ष तथा रमेश पैन्यूली महामंत्री , राजकुमार चौधरी उपाध्यक्ष, जगदीश सिंह बिष्ट संयुक्त मंत्री, लक्ष्मण सिंह सजवान कोषाध्यक्ष चुने गये। भारी वर्षा के बीच शिक्षकों के जोश से अटल उत्कृष्ट जी आई सी अल्मोडा में राजकीय शिक्षक संघ के चुनाव मुख्य चुनाव अधिकारी ए डी माध्यमिक लीलाधर व्यास, चुनाव अधिकारी सी ई ओ हेमलता भट्ट, सी ई ओ के एस रावत, खण्ड शिक्षा अधिकारी पी एस जंग पांगी, पी एल टम्टा, हिमांशु नोगाई, पुष्कर भैसोडा,धीरेंद्र कुमार पाठक आदि के देख रेख मे सम्पन्न चुनाव में 2696 वोट पड़े। कुल पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 2770 है। इन सभी पदों पर 31 प्रत्याशी मैदान में थे। राजकीय शिक्षक संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने सबका आभार प्रकट करते हुए कहा कि शिक्षकों की मांगो के समाधान के लिए प्रयास किये जायेंगे ।