शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी से मिले शिक्षक संघ के पदाधिकारी ।शिक्षकों की कई मांगों को पूरा करने की मांग, 22 जुलाई को होगी प्रांतीय कार्य करिणी की बैठक

पहाड़ की दहाड़ —राजकीय शिक्षक संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान और प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्यूली के नेतृत्व में सघं के शिष्ट मण्डल ने शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी से मुलाकात कर शिक्षकों की कई मांगों को लेकर मुलाकात की और उन मांगों को पूरा करने की मांग शिक्षा महानिदेशक से की।
संघ द्वारा जो मांगे शिक्षा महानिदेशक से पूरी करने को लेकर रखी गई है वह इस प्रकार है।

अनिवार्य हस्तांतरण में डायट और एससीईआरटी के एलटी के शिक्षकों को दुर्गम डाइट का विकल्प दिए जाने की मांग की गई है।डायटों के लिए महा दिसंबर 2022 में मेरिट लिस्ट के आधार पर चयनित शिक्षकों की पदस्थापना की जाए।

मेडिकल वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को यथावत रखते हुए वेतन आहरण करने की अनुमति प्रदान की जाए।

दुर्गम से सुगम एवं दुर्गम से दुर्गम में हुए ट्रांसफर को दुर्गम बने रहने की अनुमति प्रदान की जाए।

सुगम से दुर्गम श्रेणी में हस्तांतरित शिक्षक शिक्षिकाओं को विकल्प का अवसर दिया जाए जिन्होंने पूर्व में विकल्प नहीं दियाथा।

पारस्परिक स्थानांतरण की सूची निर्गत की जाए।

राजकीय शिक्षक संगठन अध्यक्ष राम सिंह चौहान और प्रदेश महामंत्री रमेश प्रणाली का कहना है कि राजकीय शिक्षक संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी की पहली बैठक देहरादून में 22 जुलाई को होगी ।