राज्य स्तरीय मिलेट (श्री अन्न) की विचार गोष्ठि में भिलंगना ब्लॉक के कृषकों को पौष्टिक अनाज की दी गयी जानकारी।


पहाड़ की दहाड़ –कृषि विभाग द्वारा राज्य स्तरीय मिलेट कृषक विचार गोष्ठि के तहत सीमांत विकास खंड भिलंगना के कृषकों को विभागीय अधिकारियों द्वारा पौष्टिक अनाजों की जानकारी दी गयी।

ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित इस विचार गोष्ठि की अध्यक्षता करते हुए कनिष्ठ प्रमुख चंद्र मोहन नौटियाल ने कहा कि पौष्टिक आहार हमारे लिए जरूरी है। इससे बीमारियों से बचा जा सकता है। भिलंगना ब्लॉक के कृषि विभाग के ब्लॉक प्रभारी बालेश्वर प्रसाद द्वारा मिलेट अनाज मंडवा, झंगोरा, कोणी चोलाई, , बाजरा, चीना आदि फसलों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए कृषकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मोटा अनाज से विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है। इस अवसर पर कृषि एवं भूमि सरक्षण अधिकारी पवन कुमार काला, श्रीमती सुनीता शाह ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा मंडवा का समर्थन मूल्य 38. 46 रुपये प्रति किग्रा है। सहकारी समितियों व स्वय सहायता समूहों के माध्यम से मंडवा खरीदा जायेगा। जिसके लिए समूहों को 150 रुपये प्रति कुंतल प्रोत्साहित किया जायेगा। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ सचिन कुमार ने फसलों के पैदावार तथा विमारियों के रोकथाम की जानकरी दी।

इस कृषक गोष्ठि मे आत्मा अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद जोशी, प्रधान संगठन के अध्यक्ष दिनेश भजनियाल, प्रधान हरीश उनियाल, सोहन सिंह बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती कृष्णा गैरोला, न्याय पंचायत प्रभारी प्रमोद कोठियाल, सुभाष सेमवाल, प्रबेश नौटियाल, बी टी एम प्रवीन रतूड़ी, शुरबीर लाल, नमामी गंगे योजना से अभिषेक गैरोला, अरुण कुकरेती सहित कृषक समूह ने विचार व्यक्त कर पौष्टिक अनाज के महत्व पर बल दिया।