।
पहाड़ की दहाड़ –जनपद टिहरी के सीमांत विधान सभा क्षेत्र घनसाली का उच्च शिक्षा का केंद्र बाल गंगा महाविद्यालय सेंदुल को राजकीय करण करने की मांग को लेकर छात्र संघ का धरना जारी है।
विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र संघ अध्यक्ष आशुतोष बिष्ट ने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि महा विधालय के राजकीय करण को लेकर मुख्यमंत्री की घोषणा भी बेदम हो गयी है। महा विद्यालय की प्रबंधक समिति के द्वारा राजकीय करण हेतु कोई विधि सम्मत प्रस्ताव नही दिये जाने से राजकीय करण का मामला राजनेतिक जुबानी का हिस्सा बन गया है। अब छात्र संघ निर्णायक संघर्ष के लिए आंदोलन रत है। यधपि छात्रों को षड्यंत्र के साथ भ्रमित भी किया जा रहा है। छात्र संघ अध्यक्ष आशुतोष बिष्ट ने सभी सामाजिक संगठनो व जन प्रतिनिधियों से बाल गंगा महाविद्यालय सेंदुल को राजकीय करण करने के संघर्ष में सहयोग करने की अपील की है।पूर्ब छात्र संघ अध्यक्ष विकास सेमवाल ने कहा कि बाल गंगा महाविद्यालय का राजकीय करण किया जाना नितांत आवश्यक है।