विधायक विनोद कंडारी व जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण करने वाले छात्रों का किया उत्साह वर्धन । विधायक विनोद कंडारी के अभिनव पहल की हुई सराहना।

पहाड़ की दहाड़ —-भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण के लिए रवाना होने वाले बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु विधायक विनोद कंडारी व जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अम्बेडकर ग्राउण्ड, मैन मार्केट कीर्तिनगर में आयोजित भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण-2023 कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।

इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना की गई तथा क्षेत्रीय विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा गत भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में उत्कृष्ठ डायरी मेंटेन करने में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरूस्कृत किया गया। जिलाधिकारी द्वारा ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ कार्यक्रम के तहत स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी ने कहा कि 10वीं की परिषदीय परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण करवाकर बच्चों देश प्रदेश की संस्कृति, शिक्षा आदि से परिचित करवाना है। उन्होंने कहा कि जल्द ही विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग के अन्तर्गत कीर्तिनगर में कैरियर काउंसलिंग सेंटर शुरू कर बच्चों को कोचिंग सामाग्री उपलब्ध कराई जायेगी। कहा कि निश्चित ही भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम बच्चों की बौद्धिक क्षमता बढ़ाने में सफल होगा तथा आसपास की विधान सभा क्षेत्रों के बच्चे भी इसका लाभ लेंगे। उन्होंने कहा कि शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान वे स्वयं एक बडे़ भाई के रूप में अभिभावक की भूमिका में प्रतिनिधित्व करेंगें। उन्होंने बच्चों से कहा कि सभी बच्चे इस दौरान अपने अपने अनुभवों को अपनी डायरी में मेंटेन करते रहें, भ्रमण के बाद सभी डायरी का मूल्यांकन कर सबसे अच्छी डायरी लिखने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को पुरूस्कृत किया जायेगा। शिक्षक दल से कहा कि जिम्मेदारी से बच्चों को देखें और कोई भी दिक्कत या किसी चीज की भी आवश्यकता हो तो अवगत करायें।
जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्रीय विधायक को भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम को एक अभिनव पहल के रूप में शुरू करने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शुभकामानाएं दी गई। उन्होंने बच्चों को इस कार्यक्रम का सद्पयोग कर अधिक से अधिक सिखने का प्रयास करने को कहा गया। इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा 10वीं में उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले सुमित नेगी रा.इ.का. पलेठी बनगढ़ के छात्र का आईआईटी से कोर्स करने के लक्ष्य को साकार करने हेतु पठन सामाग्री अपने स्तर से उपलब्ध कराये जाने की बात कही गई।


भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत विधान सभा क्षेत्र देवप्रयाग के अंतर्गत 10वीं की परिषदीय परीक्षा 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को दिनांक 23 सितंबर से 29 सितंबर, 2023 तक 07 दिवसीय शैक्षिक भ्रमण करवाया जायेगा। इस दौरान बच्चे सीएम हाऊस उत्तराखंड, दिल्ली में संसद भवन, अक्षरधाम, विज्ञान धाम, आईआईटी भवन, क्रिकेट खेल मैदान का भ्रमण करेंगे। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं वन मंत्री सुबोध उनियाल तथा देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलकर देश प्रदेश के बारे में जानेंगें ।

इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पंचायत कीर्तिनगर कैलाशी जाखी, एसडीएम देवप्रयाग सोनिया पंत, जनप्रनिधि नरेन्द्र कुंवार, प्रमोद चन्द, अर्जुन भण्डारी, विकास मेहरा, विजय मोहन गैरोला आदि सहित शिक्षक, स्कूली बच्चे एवं क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि व स्थानीय जनता मौजूद रहे।