एस डी एम घनसाली शैलेंद्र नेगी के अभिनव पहल से कई वर्षों के बाद लगा प्रताप नगर राजमहल और राज दरबार में झाड़ू। ऐतिहासिक तथ्यों की जानकारी साझा कर विकास की नई पहल।


पहाड़ की दहाड़ —टिहरी रियासत की पहिचान एक सनातन संस्कृति के रूप में जानी जाती है। एस डी एम घनसाली, प्रताप नगर शैलेंद्र नेगी ने एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ विकास की नई इबारत लिख कर नई उम्मीदों को जगाया है ।

एस डी एम शैलेंद्र नेगी के डायरी के अंश —

महाराजा प्रताप शाह टिहरी रियासत के 57वे महाराजा थे। उनका कार्यकाल सन 1871 से 1886 तक था ।

कहते हैं कि एक बार महाराजा प्रताप शाह ग्रीष्मकाल में सपरिवार लाव लश्कर के साथ मसूरी घूमने गए थे I उनके ठाठ वाट एवं लाव लश्कर को देखकर अंग्रेज कैप्टन द्वारा उनके साथ अभद्रता एवं दुर्व्यवहार किया गया । महाराजा ने क्रोधित होकर एक थप्पड़ मार कर अंग्रेज कैप्टन को नीचे गिरा दिया था। नीचे गिरने से किसी पत्थर या नुकली जगह में चोट लगने से उसकी मृत्यु हो गई थी। इस घटना के बाद अंग्रेजों ने महाराज के मसूरी आगमन पर रोक लगा दी थी। 

 इसके बाद महाराजा प्रताप शाह ने प्रण लिया कि वह मसूरी से सुंदर शहर अपनी रियासत के अंतर्गत बसाएंगे। उन्होंने इस हेतु मसूरी से अधिक ऊंचाई एवं ठंडी जलवायु होने के कारण डांगधार नामक स्थान को चुना , जिसका नाम बाद में प्रतापनगर पड़ा। यह स्थान देवदार ,बांज और कैल आदि के घने जंगलों से घिरा हुआ है । 

 यहां पर महाराजा प्रताप शाह ने वर्ष 1877 में अपनी ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाई जो तत्कालीन राजधानी टिहरी से पैदल मार्ग पर स्थित थी । राजा ने यहां पर रानी महल एवं राज दरबार (चीफ कोर्ट ) के साथ ही टिहरी से प्रताप नगर का पैदल रास्ता तथा टिहरी से प्रताप नगर,लंबगांव मोटर मार्ग आदि का निर्माण भी कराया गया। 

महाराजा प्रताप शाह द्वारा अपने शासनकाल में पटवारी पद  ,पुलिस व्यवस्था, न्यायालय व्यवस्था, अंग्रेजी शिक्षा की शुरुआत,कारदार राजस्व वसूली पद की शुरुआत, टिहरी में पलटन व्यवस्था,  भूमि रजिस्ट्री की शुरुआत , भूमि की पैमाइश के लिए  जियूला पैमाइश की शुरुआत,  टिहरी को 22 पट्टी में विभक्त करना आदि  महत्वपूर्ण कार्य किए गए।

इतिहास गवाह है कि कभी इस ऐतिहासिक राजमहल एवं राज दरबार में कई उत्सव एवं पर्व मनाए गए होंगे। विजय और पराक्रम की गाथाएं गायी और सुनीं गई होगी । कई सुख और दुख के क्षण भी आए होंगे। कई ऐतिहासिक निर्णय भी इस कोर्ट में लिए गए होंगे। आम जनता के लिए इस राजमहल और राज दरबार में प्रवेश करना और इसका दर्शन करना भी एक स्वप्न रहा होगा।

  वर्ष 1986 में जब राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्रत्येक जनपद में एक जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना की गई तो जनपद टिहरी गढ़वाल का जवाहर नवोदय विद्यालय इसी राजमहल में संचालित किया गया । बाद में जवाहर नवोदय विद्यालय का भवन एवं छात्रावास पौखाल ,जो घनसाली -जाखधार -कीर्ति नगर मार्ग पर स्थित है ,में शिफ्ट किया गया । 

  वर्ष 1999 में जब एशिया का सबसे बड़ा बांध टिहरी बनकर तैयार होने लगा तथा पुरानी टिहरी जलमग्न होने की तैयारी चल रही थी । तब प्रताप नगर तहसील एवं विकासखंड स्तरीय सभी कार्यालय पुरानी टिहरी में ही संचालित हो रहे थे । ऐसी दशा में शासन एवं प्रशासन के निर्णय अनुसार पुरानी टिहरी में स्थित प्रतापनगर तहसील को इसी राजमहल में शिफ्ट किया गया । इसके साथ ही विकासखंड कार्यालय प्रताप नगर तथा अन्य तहसील एवं विकासखंड स्तरीय ऑफिसॉ को इसी राजमहल के 100 से अधिक कमरों में शिफ्ट किया गया था।

 वर्तमान में प्रताप नगर में तहसील, विकासखंड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजकीय इंटर कॉलेज, कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास ,लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस, वन विभाग गेस्ट, भारतीय स्टेट बैंक, मार्केट तथा विभिन्न विभागों की आवासीय कालोनी स्थित है।

प्रताप नगर में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। यहां से एशिया के सबसे बड़े बांध टिहरी का एक बहुत बड़ा हिस्सा दिखाई देता है। यहां से चारों तरफ 360 डिग्री मे टिहरी जनपद का लगभग 80% भू भाग तथा जनपद उत्तरकाशी , रुद्रप्रयाग, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल एवं हिमाचल प्रदेश का कुछ भाग दिखाई देता है।

प्रताप नगर  पैराग्लाइडिंग एवं अन्य साहसिक गतिविधियों के लिए बहुत उपयुक्त स्थान है। होमस्टे तथा होटल आदि व्यवसाय के लिए भी यह बहुत ही लाभप्रद स्थल बन सकता है।

ठंडी जलवायु के फलों के साथ ही आलू तथा दलहन के उत्पादन के लिए भी यह एक उपयोगी स्थल हो सकता है।

प्रताप नगर से टिहरी झील, नई टिहरी, चंबा, चंद्रबदनी, सुरकंडा, कुंजापुरी, ओणेश्वर महादेव नागराजा  सेम मुखेम, खैट पर्वत, नचिकेता ताल, बूढ़ा केदार, महासर ताल, धनोल्टी , काणाताल , खतलिंग ग्लेशियर, सहस्त्रताल,पवाली काठा, चिरवटिया आदि निकटवर्ती पर्यटक स्थल है। लंबगांव से चार धाम यात्रा का मार्ग भी गुजरता है।

यह भी उल्लेखनीय है कि राजमहल एवं निकट की भूमि राजस्व अभिलेखों में लोक निर्माण विभाग के नाम दर्ज है जबकि राज दरबार एवं निकट की भूमि अभी भी राज परिवार के नाम दर्ज है।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल के अनुसार राजमहल के पुनर्निर्माण एवं विकास हेतु पर्यटन विभाग के स्तर पर कार्रवाई गतिमान है । भविष्य में शीघ्र ही इस पर कार्य होने की संभावना है। प्रताप नगर से पैराग्लाइडिंग आदि गतिविधियों के लिए भी सरकार के स्तर से कार्यवाही गतिमान है । भूमि का चयन कर लिया गया है तथा शीघ्र ही इस पर भी कार्यवाही होनी है ।

  टिहरी रियासत की ग्रीष्मकालीन राजधानी प्रतापनगर के ऐतिहासिक राजमहल एवं राज दरबार  की वर्तमान स्थिति बहुत दयनीय एवं बदहाल है। यह खंडहर में तब्दील हो चुका है। फिर भी इसका ढांचा एवं कुछ कक्ष अभी भी अच्छी स्थिति में है तथा हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। 

  वर्तमान में बहुत से स्थानीय लोग, पर्यटक ,सोशल मीडिया फैंस, यूट्यूबर एवं ब्लॉगर यहां पर आकर फोटोशूट एवं वीडियो रील की शूटिंग करते हैं। यह भी देखा गया है कि इस स्थान पर कई वर्षों से झाड़ी कटान,  कूड़ा संग्रहण एवं परिसर की सफाई आदि नहीं की गई है जिस कारण यह अधिक अस्त-व्यस्त एवं बदहाल स्थिति में दिखाई दे रहा है । 

 उप जिलाधिकारी के तौर पर मेरे द्वारा दिनांक 8 सितंबर 2023 को प्रताप नगर में ज्वाइन करने की तिथि में ही इस स्थान का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया था। इसी दृष्टिगत दिनांक 23 सितंबर 2023 को  प्रतापनगर में रानीमहल, राजदरबार , विकासखंड कार्यालय,  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजकीय इंटर कॉलेज,  तहसील तथा बाजार में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

स्वच्छता अभियान में स्थानीय लोगों एवं नगर पंचायत लंबगांव के सफाई कर्मियों तथा सुपरवाइजर के साथ ही तहसील, विकासखंड तथा चिकित्सालय के कार्मिकों द्वारा भाग लिया गया I साथ ही व्यापार मंडल प्रतापनगर के व्यापारियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापनगर के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा विशेष भूमिका निभाई गई।

 इस ऐतिहासिक स्थल की वर्षों बाद की गई सफाई की खुशी में सभी छात्र- छात्राओं एवं अन्य व्यक्तियों को लड्डू भी वितरित किए गए । 



सभी उपस्थित छात्र -छात्राओं तथा व्यक्तियों द्वारा नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाए जाने का निर्णय भी लिया गया। आने वाले दिनों में प्रताप नगर राजमहल, राज दरबार आदि में विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने का भी सभी द्वारा विचार रखा गया।

  जो भी व्यक्ति एवं संस्थाएं, इस स्थान के विकास तथा विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के लिए अपना सहयोग देना चाहते हैं ,कृपया संपर्क करें। 

सभी साथियों से यह भी अनुरोध है कि आप एक बार प्रताप नगर का भ्रमण करने अवश्य आए। शैलेंद्र सिंह नेगी
पीसीएस 2014
एसडीएम प्रताप नगर
एवं एसडीएम घनसाली