साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये कसमोली बुग्याल में आयोजित हुआ शानदार “आगराखाल थॉळ महोत्सव”।


पहाड़ की दहाड़ —-क्षेत्र में साह‌सिक पर्यटन को बढावा देने के लिये उद्देश्य से कसमोली बुग्याल में आगराखाल थॉळ महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा साइकिल दल को तहसील मुख्यालय नरेन्द्र नगर मे फ्लेग ऑफ कर किया गया। इस दौरान नोएडा, दिल्ली व उत्तराखंड के कई जिलों से बड़ी संख्या में साईकिल सवार बाईकर्स ने देहरादून से आगराखाल कसमोली बुग्याल तक लगभग 65 किमी. की दूरी तय की। आयोजन के प्रथम दिन, नोयडा, दिल्ली, पहाड़ी पैडलर्स देहरादून आगराखाल क्षेत्र के स्थानीय युवा एवं आईटीबीपी के साइकिल चालक टाउन हाल सभागार में एकत्रित हुये, जहाँ पर पालिकाध्यक्ष राजेन्द्र विक्रम सिंह पंवार, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, उपजिलाधिकारी नरेन्द्र नगर देवेन्द्र नेगी, उप जिलाधिकारी घनशाली शैलेन्द्र नेगी की उपस्थिति में जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित द्वारा साइकिल दल को कसमोली बुग्याल के लिए रवाना किया गया। साइकिल चालकों द्वारा 22 कि०मी० ट्रैक पर साइक्लिंग व हाइकिंग की गयी। साइकिल चालक दल में लगभग 60 सदस्य शामिल थे। साइकिल दल की अगुआयी कर्नल अनिल गुरंग ने की। आयोजन के दूसरे दिन क्षेत्र के विद्यालयों, जिनमें राइका फकोट, राइका हुआधार, राइका बेडधार, हाइस्कूल ल्वेदन, ओंकारानन्द जू०हा० स्कूल आगराखाल के लगभग 160 बच्चों ने कसमोली, बुग्याल में विभिन्न साहसिक गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। पर्यटन विभाग के सौजन्य से आयोजित आगराखाल थॉल महोत्सव में जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भण्डारी एवं साहसिक खेल, अधिकारी के. एस. नेगी का योगदान सराहनीय रहा।

इस दौरान प्रतिभागियों को टी-शर्ट, कैप, मेडल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किये गये। महोत्सव में मुख्य आयोजक, पहाड़ी पैडलर्स व्यापार मण्डल आगराखाल के सहयोगियों सहित, पूर्व प्रमुख वीरेंद्र कंडारी, पक्षी विशेषज्ञ, डा. राजेश भट्ट , रतन सिंह असवाल, शिवप्रसाद सती, ‘मनोज’ इष्टवाल , वीरेन्द्र उनियाल, दिनेश सिंह धनाई, अंकित रावत, जि.प. सदस्य दयाल सिंह रावत, गजेन्द्र रमोला, सुरेन्द्र कंडारी, दिनेश सचदेवा, सहित क्षेत्र के सैकड़ो ग्रामीण एवं महिलाएं उपस्थित थी।