भारत के सनातन संस्कृति के ध्वज वाहक विश्व गुरु भारत के युग मनीषी प्रधान मंत्री नरेंद्र माेदी का देवभूमि उतराखंड के कुमाँयू मण्डल का भ्रमण।


पहाड़ की दहाड़ –प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह तय समय पर अंतरराष्ट्रीय चीन और नेपाल सीमा से लगे पिथौरागढ़ जनपद के आदि कैलाश पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री ने सबसे पहले मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद मंदिर की परिक्रमा कर पार्वती कुंड और आदि कैलाश पर्वत के समक्ष शीश झुकाते हुए प्रणाम किया। इस दौरान प्रधानमंत्री भोटिया समुदाय के परिधान में सजे हुए दिखे। प्रधानमंत्री ने मंदिर में आरती करने के साथ ही आदि कैलाश का डमरू, शंख ध्वनि से पूजा की। देखिए प्रधानमंत्री की आदि कैलाश की सुपर एक्सकलुसिव तस्वीरें…….