टिहरी झील की तर्ज पर विकसित होगा श्यामलाताल

पहाड़ की दहाड़ –उत्तराखंड के चंपावत स्थित श्यामलाताल में 13 साल बाद फिर से नौका विहार (पैडल बोटिंग) की शुरुआत हो गई है। पर्यटन स्वरोजगार योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में 3 संचालकों को बोटिंग के लिए परमिट जारी किया गया है। साथ ही 14 स्थानीय नाव संचालकों को टिहरी झील में ट्रेनिंग भी दी गई है।
श्यामलाताल में बोटिंग शुरू होने से चंपावत आने वाले पर्यटक नौकायन का लुत्फ उठा सकेंगे। इस ताल को भी टिहरी झील की तर्ज पर विकसित किया जायेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि पर्यटन के संवर्धन से स्थानीय लोगों की आर्थिकी को मज़बूती मिलेगी।