पहाड़ की दहाड़ —राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की पानीपत जिला के समालखा (हरियाणा) में हुयी बैठक में उत्तराखंड के नए प्रांत प्रचारक के नाम पर चर्चा हुई। जिसमें सर्वसम्मति से डॉक्टर शैलेंद्र को उत्तराखंड का प्रांत प्रचारक और चंद्रशेखर को सह प्रांत प्रचारक नियुक्त किया गया।
आर एस एस के नये प्रान्त प्रचारक बने डॉ शैलेन्द्र अभी तक जयपुर के प्रान्त प्रचारक थे। , पूर्व में वे देहरादून महानगर के महानगर प्रचारक भी रहे। डॉ शैलेन्द्र ने आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) रुड़की से एमटेक किया है और आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत के निजी सचिव भी रह चुके हैं। वहीं, चंद्रशेखर क़ो सह प्रांत प्रचारक बनाया गया है।