पहाड़ की दहाड़ —दक्षिण कालीपीठ हरिद्वार में आचार्य ज्योतिषाचार्य रमेश सेमवाल जी द्वारा लिखित देवभूमि पंचांग का विमोचन आचार्य महामंडलेश्वर निरंजन पीठाधीश्वर श्री कैलाशानंद नंद गिरि महाराज जी द्वारा किया गया। विगत 20 वर्षों से श्री देव भूमि पंचांग निरंतर छपता है निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि महाराज जी ने कहा कि पंचांग हमारा हिंदू सनातन संस्कृति का महत्वपूर्ण अंग है जिसमें व्रत पर्व त्योहार के बारे में पूर्ण जानकारी होती है तिथि वार नक्षत्र योग करण मुहूर्त के बारे में पूरी जानकारी होती है ग्रहण कब होगा नव संवत्सर कब प्रारंभ होगा सब पंचांग के माध्यम से ही पता लगता है हमारी हिंदू संस्कृति में पंचांग का धार्मिक आध्यात्मिक वैज्ञानिक महत्व है पूर्ण जानकारी पंचांग के माध्यम से पता लगती है चंद्र ग्रहण का समय सूर्य ग्रहण का समय ग्रह नक्षत्रों का परिवर्तन पंचांग के माध्यम से ही पता लगता है उन्होंने रमेश सेमवाल जी को बधाई दी । रुड़की के मेयर गौरव गोयल जी ने भी पंचांग विमोचन की बहुत-बहुत बधाई दी। इस अवसर पर विकास शर्मा ,अंकित शर्मा ,धर्मवीर शर्मा भाजपा महिला मोर्चा जिला हरिद्वार के अध्यक्ष अनामिका शर्मा ओमप्रकाश जमदग्नि, रविंद्र बेलवाल नरेंद्र सिंह प्रधान संजीव ममगई, आचार्य कश्यप ,मनोज वर्मा, मुकेश अग्रवाल ,शिव भारद्वाज, जितेंद्र शर्मा, प्रेम सिंह पम्मी ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सतीश शर्मा, सौरभ भूषण शर्मा सुलक्ष्णा सेमवाल, नरेश सेमवाल आदि उपस्थित थे