घनसाली में विधायक शक्ति लाल व देवप्रयाग में विधायक विनोद कंडारी की अध्यक्षता मे एक साल नई मिसाल के अंतर्गत “जन सेवा” थीम पर बहुउद्देशीय शिविर एवम चिकित्सा शिविर का आयोजन संपन्न।

पहाड़ की दहाड़ –भाजपा की प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूरे होंने के उपलक्ष्य में “एक साल नई मिशाल”के तहत भिलंगना ब्लॉक मुख्यालय में विधायक शक्तिलाल शाह की अध्यक्षता में बहुद्देशीय एवम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा की एक वर्ष की उपलब्धियां जनता के समक्ष रखी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक शक्तिलाल शाह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया,तथा राजकीय बालिका इंटर कालेज घनसाली छात्राओं के द्वारा सरस्वती बन्दना,स्वागत गान व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए।इस अवसर पर विधायक ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया।जिसके बाद ब्लाक सभागार में जन शिकायते सुनी।जिसमे लोगो ने सड़क ,बिजली,पानी सिंचाई , वन विभाग से संबंधित शिकायते विधायक के समक्ष रखी जिनका मौके पर निस्तारण किया गया। विधायक ने अधिकारियों को शीघ्र जन शिकायतों पर ठोस कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग को 23 वृद्धा पेंशन,2 दिव्यांग व 1 विधवा पेंशन के आवेदन जमा किये गए। पंचायती राज विभाग ने 30 परिवार रजिस्टर , 7 जन्म प्रमाण पत्र व 4 राशन निरस्तीकरण जारी किए गए। इस अवसर पर विधायक शक्तिलाल शाह ने कहा कि प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी की सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल बेमिशाल रहा है।जिसमे उत्तराखंड आंदोलनकारियो , महिलाओ को आरक्षण ,समान नागरिक संहिता के लिए कदम उठाए गए।इसके साथ ही प्रदेश के हर गाँव मे सड़क सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही जल जीवन मिशन के तहत घर घर पेयजल कनेक्शन पहुंचाने का काम किया। कहा कि सरकार ने जन कल्याणकारी योजना के तहत वृद्धावस्था पेंशन को 12 सौ से 15 सौ किया।विधायक ने आगामी अगले वर्ष के लिए भी अपनी प्राथमिकताये गिनवाते हुए उत्तरकाशी-बूढाकेदार, चमियाला-घनसाली-तिलवाड़ा मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कराकर आल वेदर रोड़ के रूप में विकसित किया जाएगा। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख बसुमती घनाता,जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण, नगर पंचायत अध्यक्ष शंकरपाल सजवाण, कनिष्ठ प्रमुख सी एम नौटियाल, रामकुमार कठैत, जयवीर मिंया,मण्डल अध्यक्ष हयात कंडारी ,महामंत्री डॉ नरेंद्र डंगवाल, अनिल चौहान, प्रमोद बिष्ट, अनूप बिष्ट, उपजिलाधिकारी के एन गोस्वामी, तहसीलदार महेशा शाह, खंड विकास अधिकारी सतीश बडोनी, थाना अध्यक्ष सुखपाल सिंह मान, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ श्याम विजय, केशव गैरोला, वन क्षेत्राधिकारी आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

इसी तरह देवप्रयाग विधान सभा मे भी एक साल नई मिसाल‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘जन सेवा‘ थीम पर विकास खण्ड देवप्रयाग हिंडोला खाल मे विधायक विनोद कंडारी की अध्यक्षता मे आयोजित बहुद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर में विकास खण्ड स्तरीय विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये, जिनके माध्यम से राजस्व विभाग द्वारा 37 खतौनी नकल, 02 ई.डब्लू.एस. प्रमाण पत्र, 18 आधार कार्ड आवेदन, 01 आय प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 91 प्रकरण पंजीकृत किए गए, जिनमें 65 ओपीडी , 14 आयुष्मान कार्ड, 05 नाक- कान-गला, 10 नेत्र रोग, 12 हृदय रोग, 13 परिवार नियोजन प्रमाण पत्र, 07 दिव्यांग प्रमाण पत्र, 16 बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, 16 किशोर स्वास्थ्य प्रकरण शामिल हैं। उद्यान विभाग द्वारा बागवानी मिशन योजनान्तर्गत 02 लाभार्थियों अशोक कुमार ग्राम आमणी एवं संदीप खवास ग्राम उनाना को निःशुल्क स्प्रे मशीन एवं जिला योजनान्तर्गत 40 लाभार्थियों को 50 प्रतिशत अनुदान पर विभिन्न निवेश वितरित किये गये। खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 10 अंत्योदय कार्ड धारकों को मुख्यमंत्री योजना के तहत निःशुल्क गैस रिफिल वितरित किये गये। बाल विकास विभाग द्वारा 08 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित किये गये। पशुपालन विभाग द्वारा 09 कृषकों (03 गाय, 03 बकरी एंव 03 बैल जोड़ी) को पुरष्कृत किया गया।
इस मौके पर विधायक कंडारी द्वारा कृषि विभाग की एसएमएएम योजनान्तर्गत नागराजा स्वयं सहायता समूह छाम को फार्म मशीनरी बैंक स्थापित करने हेतु 80 प्रतिशत अनुदान पर 03 पावर बीडर, 04 आटा चक्की एवं 01 ब्रश कटर का वितरण किया गया। विधायक विनोद कंडारी ने केंद्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने की बात कही, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ ले सकें।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी कीर्तिनगर सोनिया पंत, खण्ड विकास अधिकारी देवप्रयाग, विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।