पहाड़ की दहाड़ –भाजपा ने देश भर में मण्डल स्तर तक सामाजिक सेवा सप्ताह अभियान के तहत निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, कैरियर काउंसलिंग, स्वच्छता एवम सामाजिक समरसता कार्यक्रम आयोजित किये। टिहरी के भिलंगना मण्डल के अंतर्गत विद्या मंदिर इंटर कालेज घनसाली मे भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे स्वास्थ्य संबंधी जांच के साथ डॉक्टरों के सलाह पर दवाई दी गयी। स्वास्थ्य शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी के डॉ अनुभव कुड़ियाल, डॉ नेहा नेगी, फार्मासिस्ट राजेश चौहान, काउंसलर लक्षमण सिंह कैन्तुरा, लैब टेक्नीशियन संजय राणा, भूपेंद्र कैन्तुरा आदि ने स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को सेवाएं दी। इस अवसर पर पूर्ब प्रदेश उपाध्यक्ष भाजयुमो तेजराम सेमवाल कार्यक्रम संयोजक अनिल चौहान, मण्डल अध्यक्ष हयात कंडारी, जिला उपाध्यक्ष ममता नौटियाल, मण्डल उपाध्यक्ष जगदीश सेमवाल, पूर्ब मण्डल महामंत्री विनय लक्ष्मी सेमवाल,भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष अजयपाल नेगी, हरिओम पंवार, बूथ अध्यक्ष धर्मा नन्द सेमवाल , आत्मा राम सेमवाल प्रधानाचार्य अजयपाल बिष्ट,पूर्ण परमार, नरेश कुमाइं, सुभाष पंवार, विशन सिंह पंवार, राजेश मिश्रवान, सुरेंद्र पंवार, संदीप बडोनी सहित सामाजिक कार्यकर्ता व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।