पहाड़ की दहाड़ —जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक सांसद, संसदीय क्षेत्र टिहरी गढ़वाल श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में मनरेगा, कृषि, पीएमजीएसवाई, पेयजल, समाज कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास, विद्युत, पूर्ति आदि संबंधित विभागों की कार्ययोजना प्रगति की समीक्षा की गई।
जिला सभागार टिहरी गढ़वाल में आयोजित बैठक में मा. सांसद श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह ने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि सभी आपसी समन्वय बनाकर एक साथ मिलकर टिहरी जनपद को आगे बढ़ाने का कार्य करें। बीस सूत्री कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद टिहरी को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर उनके द्वारा जिलाधिकारी सहित समस्त अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है। कहा कि सभी विभागों द्वारा बहुत अच्छा कार्य किया गया है, आगे भी सब मिलकर काम करें। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जो भी कार्य किये जाते हैं, उनकी सूचना समिति के सदस्यों को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने समिति के सभी सदस्यों को निर्देशित किया कि बैठक को गंभीरता से लेते हुए अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत नरेन्द्रनगर में जी-20 की बैठक आयोजित हो रही है। कहा कि यह सुनहरा मौका है अपनी लोक संस्कृति को विश्व पटल पर प्रदर्शित करने का, इसलिए अच्छा प्रदर्शन करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने कहा कि मा. सांसद महोदया द्वारा दिये गये निर्देशों एवं समिति के सदस्यों के सुझावों पर काम किया जायेगा। कहा कि सभी विभागों द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है और आगे भी मा. सांसद महोदया के मार्गदर्शन में ऐसे ही जनता के हित में कार्य किये जाते रहेंगें। मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा बीस सूत्री कार्यक्रम के अन्तर्गत 20 सूत्र एवं 34 योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि रोजगार गांरटी योजना के अन्तर्गत प्राथमिकता के आधार पर कार्य किये जा रहे हैं तथा भुगतान की कार्यवाही ऑनलाइन की जा रही है।
बैठक में सर्वप्रथम सभी के द्वारा अपना-अपना परिचय दिया गया। तत्पश्चात् विगत बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में किये गये कार्यों की आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा मनरेगा के अन्तर्गत एनएमएमएस पोर्टल के संबंध में प्रधानों के साथ कार्यशाला आयोजित करने की बात कही गई, जिस पर सांसद द्वारा कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिये गये। मनरेगा एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान सांसद ने कहा कि जनपद में अमृत सरोवर योजना के अन्तर्गत प्रगति है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आंगनवाड़ी में बाउण्ड्रीवॉल हो, यह सुनिश्चित कर लें। पीडी डीआरडीए द्वारा पीएम आवास योजना के संबंध में जानकारी दी गई, इस पर समिति के सदस्यों द्वारा कोटा बढ़ाये जाने की बात कही गई। इसके साथ ही कृषि विभाग की किसान सम्मान निधि योजना एवं फसल बीमा योजना के अन्तर्गत जन जागरूकता हेतु कैम्प लगाये जाने की मांग की गई, जिस पर कृषि अधिकारी को कैम्प लगवाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में पीएमजीएसवाई की सड़कों का चौड़ीकरण, दैवीय आपदा मद में बजट आंवटन, कार्यों मेें गुणवत्ता की मांग की गई। इसके साथ पर्वतीय क्षेत्र की स्थिति के अनुरूप एक मानक बनाकर प्रस्ताव रखने की बात कही गई। मा. सांसद द्वारा पीएमजीएसवाई के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि संवेदनशील स्थानों को वर्षात् से पूर्व ठीक करवा ले। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र नई टिहरी में भी हंस फाउन्डेशन के सहयोग से डायलिसिस यूनिट सेवा दिये जाने की मांग की गई।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्षा सोना सजवाण, विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, घनसाली शक्ति लाल शाह, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, प्रतापनगर प्रदीप रमोला, समिति के सदस्य जीत राम भट्ट, दिनेश डोभाल, चतर सिंह बिष्ट, एडीएम के.के. मिश्र, पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं समिति के सदस्य मौजूद रहे।