पहाड़ की दहाड़ — देश दुनिया में अपने गौरवशाली कार्य संस्कृति के लिए विश्व को दिशा देने में लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात ” के 100 वें एपिसोड को ऐतिहासिक ईवेंट् के रूप में सुना व देखा गया। जँहा सरकारी स्तर पर शैक्षणिक संस्थाओं व विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम को सुना गया। वंही दूसरी तरफ भाजपा ने देश भर में बूथ स्तर पर “मन की बात” के कार्यक्रम को पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व स्थानीय जनता द्वारा सुना गया।नरेंद्र नगर विधान सभा के मुनि की रेती बूथ में कैबनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने स्थानीय जनता, जन प्रतिनिधियों,पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ मन की बात कार्यक्रम को देखा व सुना।
घनसाली विधान सभा के सेमली बूथ का कार्यक्रम सरस्वती शिशु मन्दिर घनसाली में हुआ। इस अवसर पर भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के पूर्ब प्रदेश उपाध्यक्ष तेजराम सेमवाल, भिलंगना मण्डल महामंत्री डॉ नरेंद्र डंगवाल, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कृष्णा गैरोला, नगर पंचायत घनसाली अधिशासी अधिकारी सुशील बहुगुणा , सरस्वती मैठानी, वीरा देवी सविता उनियाल, सुषमा नवानी, मधु उनियाल, शाकंबरी नवानी, इंदु डंगवाल, सरिता उनियाल सुशीला उनियाल अनिता गुसाईं ,प्रधान रेखा देवी , गोविंद सिंह रावत , कपूर सिंह, आशीष, सत्य प्रकाश,, लक्ष्मण मेहरा, धर्म सिंह बिष्ट, पार्षद शूरबीर रावत, नरेश कुमाइं, कमान सिंह पंवार, महिला मोर्चा संयोजक अनिता, अनु मोर्चा मोहित शाह, संदीप बडोनी आदि ने स्थानीय नागरिको के साथ कार्यक्रम को सुना व देखा गया। इंद्रोला बूथ पर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम लाल त्रिकुटिया, संयोजक जय बीर रावत , मण्डल अध्यक्ष हयात कंडारी, मण्डल उपाध्यक्ष जगदीश सेमवाल स्थानीय जन प्रतिनिधि गण पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सुना। विधायक शक्ति लाल शाह के साथ मण्डल महामन्त्री विजय राम भट्ट सुरेंद्र रावत ने क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ हड्डियाना बूथ पर मन की बात कार्यक्रम को सुना व देखा। सीमांत क्षेत्र घुत्तू इंटर कालेज में विद्यालय परिवार के साथ सामाजिक कार्यकर्ता भजन रावत , डॉ जय देव पैन्यूली पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं व स्थानीय नागरिकों ने कार्यक्रम को सुना व देखा।
प्रधान मंत्री मोदी जी के मन की बात के 100 वें एपिसोड को टिहरी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 102 नई टिहरी में कार्यकर्ताओं के साथ जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल , पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी जी, ओम प्रकाश भट्ट , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेन्द्र बेलवाल , मंडल अध्यक्ष गोपीराम चमोली , शीशराम थपलियाल , प्रमुख सुनीता देवी, सोहनलाल खंडेलवाल , सुषमा उनियाल , विमला खणका , सरोज बहुगुणा , मंजू चंद , मीना सेमवाल आदि ने सुना व देखा।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “मन की बात” कार्यक्रम के 100वें एपिसोड का सीधा प्रसारण आज जनपद टिहरी गढ़वाल के जिला कलेक्ट्रेट सभागार, विकास भवन सभागार, जनपद के विद्यालयों सहित अनेकों स्थानों में सुना/देखा गया।
नई टिहरी में कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के सीधा प्रसारण को सुनने हेतु जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने “मन की बात” कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के सीधा प्रसारण के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 100वीं कड़ी का सीधा प्रसारण होना एक ऐतिहासिक और गौरव का क्षण है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “मन की बात” मासिक रेडियो कार्यक्रम का सीधा प्रसारण की शुरूआत 03 अक्टूबर, 2014 को हुई, जिसका आज 100वां एपिसोड है और जिसका सीधा प्रसारण आज दुनियाभर में किया गया। मा. प्रधानमंत्री जी ने “मन की बात” कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के अवसर पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम ने उन्हें जनता से जोड़े रखा। इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता के विचारों और सोच से वाकिफ हुए।
“मन की बात” कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को सुनने हेतु डीडीओ सुनील कुमार, डीटीडीओ अतुल भंडारी, डीईओ वी.के. ढौंडियाल, डीएसटीडीओ साक्षी शर्मा, एसडीएम देवप्रयाग सोनिया पंत सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीएसए मैदान, मल्लीताल,नैनीताल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100 वां संस्करण सुना। मुख्यमंत्री ने कहा कि 03 अक्टूबर, 2014 से अनवरत रूप से प्रसारित हो रहे मन की बात कार्यक्रम का 100 वें संस्करण ने ऐतिहासिक मिसाल कायम की है।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने प्रधानमंत्री के वचनों को प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि “मन की बात” कार्यक्रम ने आज तमाम भारतीयों के जीवन को बदलने का काम किया है। समाज के अंतिम छोर पर काम कर रहे व्यक्ति के समाज के लिए अथक प्रयासों का जिक्र इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री करते हैं जो समाज के लिए प्रेरणादायी है। उन तमाम लोगों का जिक्र भी प्रधानमंत्री ने “मन की बात” में किया है जो चुपचाप समाज सेवा में जुटे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम की ‘मन की बात’ से आज जन-जन जुड़ा हुआ है।
सीएम ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम ने देशवासियों को जोड़कर एक नई सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने का कार्य है। मन की बात कार्यक्रम ने सरकारी योजनाओं में सामूहिक जनसहभागिता को जोड़कर सफल बनाया है। वहीँ संघर्षरत युवाओं के अधूरे सपने को साकार करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मानसखंड मंदिर माला मिशन से पर्यटकों की संख्या मे इजाफा होगा व पहाड़ की आर्थिकी सशक्त होगी। इसके साथ ही वोकल फोर लोकल को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश की स्वयं सहायता समूह को सशक्त किया गया है व उनके उत्पादों की बेहतर ब्रांडिंग की जा रही है। लोकल फोर ग्लोबल के लिए स्थानीय उत्पादों में मूल्य सम्वर्द्धन किया जा रहा है। मूल्य संवर्धन से काश्तकारों को उनकी उपज का बेहतर दाम मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रेरक शब्दों का अनुसरण कर हम उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए संकल्पित हैं।
उत्तराखंड में भी पीएम की “मन की बात” कार्यक्रम को सुनने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। स्कूल, कॉलेज इत्यादि में भारी संख्या में छात्रों के साथ आम लोगों ने पीएम के मन की बात को सुना। इस अवसर पर विधायक सरिता आर्य, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एस एस पी पंकज पांडेय, जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी महेंद्र पांडेय, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, डॉ अनिल कपूर डब्बू,सीडीओ संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, उपजिलाधिकारी राहुल शाह, परितोष वर्मा, आंनद बिष्ट, दया किशन पोखरिया, मनोज जोशी, सीएमओ डॉ भागीरथी जोशी सहित स्कूली बच्चे व आमजनता उपस्थित थी।