विधायक किशोर उपाध्याय ने उतराखंड राज्य की झांकी ” मानसखंड” से अपने उतराखंड के गौरवमयी इतिहास और संस्कृति से प्रेरणा लेने की आवश्यकता पर दिया बल।

पहाड़ की दहाड़ —उत्तराखण्ड राज्य की झांकी ‘‘मानसखण्ड‘‘ के जनपद मुख्यालय पहुंचने पर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय द्वारा झांकी को हरी झण्डी दिखाकर जनपद क्षेत्रान्तर्गत मुख्य स्थानों पर प्रदर्शित करने हेतु रवाना किया गया। जनपद मुख्यालय के हनुमान चौक से चम्बा के लिए रवाना हुई उत्तराखण्ड राज्य की झांकी ‘‘मानसखण्ड‘‘ दिनांक 13 मई, 2023 तक जनपद के मुख्य स्थानों पर प्रदर्शित की जायेगी। झांकी को देखने हेतु लोगाें में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड 2023 में हमारे प्रदेश की झांकी ‘‘मानसखण्ड‘‘ ने पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जो हमारे लिए गौरव का विषय है। विश्व कल्याण की भावना से मानसखण्ड को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने हेतु झांकी की परिकल्पना करने एवं ‘‘मानसखण्ड‘‘ झांकी के प्रथम आने पर उनके द्वारा सभी को बधाई दी गई। पुराणों में वर्णित केदारखण्ड एवं मानसखण्ड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह देवों की भूमि है और हमने इस भूमि पर जन्म लिया, यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं मा. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रत्येक क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे है। निश्चित ही 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा।
‘‘मानसखण्ड‘‘ झांकी को प्रदेश के समस्त जनपदों में प्रदर्शित किया जा रहा है, जिसका शुभारम्भ मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी जी द्वारा दिनांक 05 अपै्रल, 2023 को मुख्यमंत्री आवास देहरादून से हरी झण्डी दिखाकर किया गया। जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत झांकी को कीर्तिनगर, देवप्रयाग, जाखणीधार, थौलधार, टिहरी, चम्बा, जौनपुर में प्रदर्शित किया जायेगा। झांकी को प्रदर्शित करने का उद्देश्य लोगों को वन, वन्यजीव, पर्यावरण, प्रकृति के संरक्षण के प्रति जागरूक करने के साथ ही अपने उत्तराखण्ड के इतिहास और संस्कृति से अवगत कराना है, ताकि इससे प्रेरणा लेकर अपने को गौरवान्वित महसूस कर सकें।
इस मौके पर अन्य जनप्रतिनिधि, जनपद स्तरीय अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।