पहाड़ की दहाड़ –संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस एग्जाम 2022 (UPSC Civil Services Exam 2022) का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है।जिसमे उतराखंड के कई युवाओं ने अपने मेहनत से प्रदेश का नाम रोशन किया है उल्लेखनीय है कि 2021 की तरह 2022 के नतीजों में भी पहले तीन स्थान लड़कियों के नाम रहे हैं। दूसरी यह कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने टॉपर्स के मामले में आईआईटी समेत दूसरे बड़े संस्थानों को पीछे छोड़ दिया। तीसरा और महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि अब साइंस ही नहीं बल्कि ह्यूमैनिटीज, कॉमर्स समेत दूसरे विषयों को पढ़ने वाले कैंडिडेट्स भी देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक में अपना अलग मुकाम हासिल कर रहे हैं। विशेषज्ञों का भी कहना है कि इंजीनियरिंग व मेडिकल ग्रैजुएट के अलावा अब अलग-अलग विषयों में ग्रैजुएशन करने वाले भी सिविल सर्विसेज में सफल हो रहे हैं।उतराखंड से रुद्रपुर निवासी गरिमा नरूला, कर्ण प्रयाग से मुद्रा गैरोला, हल्दवानी से दिक्षिता जोशी, रुद्रपुर से चंद्रकांत बगोरिया, गरुड़ बागेश्वर से कल्पना पांडे, नैनीताल के देव व्रत जोशी, देहरादून से सुरभि पाटक, दून से ही मुकुल जमलोकी, मूल रूप से पिथौरागढ़ दून निवासी हिमांशु सामंत, रुद्र प्रयाग से कंचन डिमरी, मसूरी निवासी माधव भारद्वाज, पिथौरागढ के भागी चौरा ओलतडी गॉव से कृति जोशी, दून की तस्कीन खान तथा टिहरी जिले के प्रणव गैरोला आदि ने उतराखंड का मान बढ़ाया है ।
यूपीएससी की परीक्षा में देश, प्रदेश के कई होनहारों ने अपने दम पर नाम रोशन किया है। उन्ही होनहारों में से एक जनपद टिहरी गढ़वाल के सीमांत विकासखंड भिलंगना में पट्टी गोनगढ़ के आर्स गांव निवासी प्रणव गैरोला ने भी प्रदेश के साथ-साथ पूरे क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टिहरी गढ़वाल के दूरस्थ विकासखंड भिलंगना में पट्टी गोनगढ़ के आर्स गांव निवासी प्रणव गैरोला ने यूपीएससी की परीक्षा पास की है। प्रणव गैरोला की
शिक्षा शुरुआत से ही चंडीगढ़ में हुई हैं । प्रणव की शिक्षा के क्षेत्र में काफी रुचि रही है । जिसकी वजह से उन्होंने यूपीएससी में 925 वीं रैंक हासिल की हैं । प्रणव के पिता विजय प्रकाश गैरोला एक दवाई की कंपनी में काम करते है और माँ गृहणी है । क्षेत्रवासियों ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाइयाँ व शुभकामनाएं दी है।