विश्व पर्यावरण दिवस पर आने वाली पीढी के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिये वनों के महत्व पर बल दिया गया।

पहाड़ की दहाड़ —विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर पौध रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व वन मंत्री सुबोध उनियाल सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरणीय पहलुओं पर चर्चा करते हुए वनों के महत्व को बताया। जनपद टिहरी में विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार एवं प्रभागीय वनाधिकारी ए. कंवर द्वारा पिकनिक स्पाोर्ट पर विभिन्न प्रजाति के वृक्षों का रोपण किया गया।
इसी क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकारण टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में जिला जजी परिसर स्थित ग्रीन हट में जिला जज योगेश कुमार गुप्ता, जिला बार एसोसिएसन के अध्यक्ष जय प्रकाश पाण्डेय एवं विभिन्न न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा अधिवक्ताओं द्वारा विभिन्न प्रकार के वृक्षों का रोपण किया। दूसरी तरफ जिले के सीमांत क्षेत्र भिलंगना मे भिलंगना व बाल गंगा रेंज में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी घनसाली के एन गोस्वामी ने वनों को बचाने की शपथ दिलाई। उन्होंने इस अवसर पर पर्यावरणीय चिन्ताओं का जिक्र करते हुए कहा कि हमे आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरणीय प्रभाव को ध्यान में रखना होगा। इस अवसर पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष डॉ नरेंद्र डंगवाल रेंज अधिकारी भिलंगना नौटियाल, खण्ड विकास अधिकारी सतीश बडोनी, सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी सेमवाल एवम वन विभाग के स्टाफ ने वृक्षारोपण किया। क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक व शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों व जन प्रतिनिधियों ने वृक्षारोपण के साथ जागरूकता अभियान के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया।