जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवान ने कहा की रामलीलायें हमें आदर्श संस्कार वान जीवन जीने की प्रेरणा देती है। रामलीला के मुख्य पात्रों में बेटियों का अभिनय साहसिक कदम है।

पहाड़ की दहाड़ — सीमांत विकास खण्ड भिलंगना के पट्टी नैलचामी के मंजियाडी रिसोर्ट में चामाधार रामलीला स्मृति मंच के तत्वाधान मे दस दिवसीय राम लीला मंचन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवान ने मंच के प्रयासों व राम लीला मुख्य पात्रों में बेटियों के अभिनय की सराहना करते हुए कहा कि रामलीला हमें आदर्श संस्कार वान जीवन जीने की प्रेरणा देते है। अच्छे संस्कार से ही समाज को सही दिशा मिलती है। उन्होंने कहा कि रामलीला के हर पात्र हमें कुछ न कुछ संदेश देता है। जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवान ने कहा कि यह मेरा मायका व ससुराल का क्षेत्र है गुरुजनों व बुजुर्गों के अश्रीबाद से मुझे समाज सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ। वह अपनी पूरी सामर्थ्य व ईमानदारी से समाज की सेवा कर रही है उन्होंने इस अवसर पर कहा कि उन्हें जो भी कार्य सौंपा जायेगा उसे वह पूरा करेंगी। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष खिलानंद गोदियाल व संयोजक शशिकांत अंथ्वाल ने अतिथिगणो का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मंच निर्देशक लक्ष्मी जोशी ने सभी अतिथि गणों का स्वागत करते हुए बताया कि क्षेत्र के सभी जन प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व गण मान्य व्यक्तियों के प्रयासों से दस दिवसीय रामलीला के मंचन में बेटियों का मुख्य पात्रों का अभिनय काफी उत्साह जनक रहा है। उन्होंने सभी लोगों का स्वागत कर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रघुबीर सजवान, वरिष्ठ पत्रकार तेजराम सेमवाल, गंगा प्रसाद थपलियाल, शैलेंद्र रावत अमन दीप भट्ट ,मंच के सरंक्षक बद्री प्रसाद अंथ्वाल, वाचस्पति नोडियाल, उपाध्यक्ष जय प्रकाश नौटियाल, सचिव हिरामणी भट्ट, कोषाध्यक्ष वासुदेव सेमवाल, प्रधान मुयाल गॉव बुद्धि देवी, पूर्ब क्षेत्र पंचायत श्रीमती विमला नौटियाल ,शरण सिंह कंडारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र रावत, प्रमोद बिष्ट, राजीव गुसाईं, राजेंद्र कुमाइं, हुक्म सिंह कंडारी, राजेंद्र सिंह भंडारी, भजन सिंह भंडारी, गोपेश्वर अंथ्वाल , पूर्ब प्रधान विनय लक्ष्मी सेमवाल, सहित अनेक गण मान्य व्यक्तियों ने राम लीला का मंचन को प्रेरणादायी बताया। संगीत हरमोनियम संवाद दयाल सिंह रमोला व भागवत प्रसाद नौटियाल ने किया। राम के पात्र मे तमन्ना लक्ष्मण के सोनिका, भरत के दीपिका शत्रुघ्न के साक्षी सीता के खुशुबु , हनुमान के प्रकाश अंथ्वाल, रावण हिरामणी भट्ट मेघनाद संजय रमोला सहित सभी पात्रों का अभिनय
सराहनीय रहा। क्षेत्र के ग्राम मंजयाडी, चामी, मुयाल गॉव, गोरिया , सुरांश, सांकरी तोनखंड, व सुमार्थ आदि गॉवों के गण मान्य व्यक्तियों द्वारा रामलीला स्मृति मंच का गठन किया गया।