गुरिल्ला संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रहमा नन्द डालाकोटी ने जन जागरण यात्रा में केंद्र सरकार के उदासीन व उपेक्षा जनक रवैया पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि गुरिल्ला अपने हक व मान -सम्मान के लिए अंतिम दम तक संघर्ष करेगा।एस डी एम घनसाली के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजा ज्ञापन।


पहाड़ की दहाड़ — विगत 17 वर्षों से गुरिल्ला संगठन अपने हकों व मान -सम्मान की मांगो को लेकर लगातार सड़क से लेकर संसद तक अपनी मांगो की आवाज ज्ञापन के माध्यम से उठाता रहा है केंद्र सरकार के उदासीन व उपेक्षा जनक रवैया से गुरिलाओं में आक्रोश व्यापत है। गुरिल्ला संगठन जन जागरण के माध्यम से प्रदेश व केंद्र सरकार के उदासीन व उपेक्षा जनक रवैया से सरकार को अंतिम चेतावनी के साथ अपने संघर्ष की रण नीति बना रहे है जिसका असर आने वाले चुनावों में पड़ सकता है।
गुरिल्लों की जनजागरण रथयात्रा आज घनसाली पहुची घनसाली में यात्रा का शुभारंभ प्रथम केदार बेलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना से हुआ यात्रा के बाद घनसाली में एक सभा को संबोधित करते हुए संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मा नन्द डालाकोटी ने कहा कि 17वर्षो के आंदोलन तथा 5000दिन से लगातार धरने के बाद भी केन्द्र व राज्य सरकार की नींद नहीं टूटी तथा थक हार कर गुरिल्ले भी निराशा में जाने लगे तो ब्यापक स्तर पर जनजागरण की आवश्यकता महसूस हुई इस यात्रा के माध्यम से जहां गुरिल्लों को उनके देश के प्रति समर्पण और सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति स्थापना हेतु दिये गये योगदान की याद दिला रहे हैं वहीं केन्द्र सरकार से गुरिल्लों की गणना भौतिक सत्यापन एवं एस एस बी से समायोजन प्रस्ताव बनवाने के बाद भी उस पर कार्यवाही न करने, राज्य सरकार से गुरिल्लों के संबंध में जारी शासनादेशो, उच्च स्तर पर लिए निर्णयों पर कार्यवाही न करने का मुद्दा उठा रहे हैं केन्द सरकार से सत्यापन से बंचित गुरिल्लों का भी सत्यापन कराने की मांग कर रहे हैं स्थान स्थान पर नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से जनता को भी अपनी पीड़ा बता रहे हैं। जनजागरण रथयात्रा यात्रा के माध्यम से हम गुरिल्लों का आज सीमाओं में उपयोग हो सकता है यह भी बता रहे हैं रथयात्रा के आगे के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 13जुलाई को न्यू टिहरी में प्रदर्शन ज्ञापन के बाद यात्रा उत्तरकाशी की ओर स्थान स्थान पर सभा करते हुए जायेगी तथा 15जुलाई को बड़कोट,16कोपुरोला,17को मोरीतथा18को त्यूनी में बड़ी सभाओं का आयोजन होगा जिलाध्यक्ष दिनेश गैरोला ने गुरिल्लों की मांगों पर शीघ्र कार्यवाही न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए गुरिल्लों से एकजुट होने की अपील की,सभा का संचालन करते हुए जगदीश सेमवाल सभी आगंतुकों का स्वागत किया तथा 13जुलाई के जिला मुख्यालय पहुचने की अपील की सभा के बाद गुरिल्लों ने उपजिलाधिकारी घनसाली के एन गोस्वामी के माध्यम से प्रधानमंत्री, गृहमंत्री भारत सरकार, मुख्यमंत्री उत्तराखंड को ज्ञापन प्रेषित किए। कार्यक्रम में अरविंद रावत,महाबीर रावत, राजेन्द्र डोभाल सूरज सिंह,प्रेम सिंह,, मंत्री प्रसाद जोशी,सुबोधा देवी,रूक्मणी देबी,राम प्यारी सबली देबी सहित काफी संख्या में गुरिल्ला उपस्थित रहे।