पहाड़ की दहाड़ — जनपद के सीमांत व दुर्गम क्षेत्र घनसाली में लगातार हो रही भारी वर्षात से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बाल गंगा तहसील के बूढ़ा केदार के ग्राम कोट में भूस्खलन के कारण मलवा आने से कई परिवारों के आवसीय भवनों को नुक्सान हुआ है साथ ही कई मवेशी मलवे में दब गए है। घटना की सूचना मिलते ही एस डी एम घनसाली के एन गोस्वामी तहसील दार महेशा शाह ने विधुत, पशुपालन ,ग्रामीण निर्माण विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर प्रभावित परिवारों को राहत देने के लिए क्षति का सर्वे किया। तथा प्रभावित परिवारों को ग्राम में ही उनके रिश्तेदारों के यंहा शिफ्ट किया गया। एस डी एम घनसाली के एन गोस्वामी ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। तहसीलदार महेशा शाह ने टीम के साथ सर्वे कर बताया कि 3 मकान तीक्षण क्षति, 4 आशिंक क्षति, दो गाय एक बछड़े की मलवे में दबने से मृत्यु हो गयी है। उन्होंने बताया कि गॉव के संपर्क व पैदल मार्ग , पैदल पुलिया, पाइप लाईन तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय की किचन व चार दिवारी क्षति ग्रस्त है । प्रभावितों की समस्यों का समाधान जारी है। दूसरी तरफ भिलगना घाटी के बजिंगा गाड़ में भी बादल फटने से घराट, पुलिया क्षतिग्रस्त हुए है। पोखर -जमोलना –मैगाधार नव निर्मित मोटर मार्ग क्षति ग्रस्त हो गया है सड़क के कटान के मलवा व भूस्खलन से दो परिवारों को को गंभीर खतरा बना हुआ है। जमोलना गॉव की 60 प्रतिशत खेती नष्ट हो गयी है, सिंचाई नहर, दो घराट , तीन संपर्क मार्ग क्षति ग्रस्त है ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
दूसरी तरफ घटना की खबर मिलते ही विधायक शक्ति लाल शाह ने भी कोट बुढा केदार प्रभावित क्षेत्र का दोरा कर बचाव व राहत कार्य के निर्देश दिये।