पहाड़ की दहाड़ –टिहरी जिले के चंबा में आज 1 बजे के करीब चंबा में पुलिस थाने के गेट के पास बनी पार्किंग में भूस्खलन के दर्दनाक हादसे में खड़ी स्विफ्ट कार के ऊपर भारी मात्रा में मलबा गिर गया और जिसमे 3 लोगो की मौत हों गई,चम्बा हादसे में मलबे से एक और शव निकाला गया जिसका नाम प्रकाश है अब मृतकों की संख्या चार हो गई।
गौरतलब है कि चम्बा पार्किंग में ग्राम जसपुर (कंडीसौड़)निवासी सुमन खंडूड़ी ने अपनी स्विफ्ट कार खड़ी की ओर अपने पत्नी पूनम ओर चार साल के बच्चे व बहिन सरस्वती को स्विफ्ट कार में बिठाकर सुमन खंडूरी अपने बच्चे के लिए कपड़े लेने के लिए चम्बा मार्किट गया जैसे ही सुमन खण्डूड़ी कार से उतर कर चम्बा की तरफ जाने लगा तो तुरंत ही पहाड़ी से मलबा गिरकर स्विफ्ट के ऊपर गिर गया और स्विफ्ट के अंदर बैठे 3 लोग मलबे के अंदर दब गए,साथ ही पार्किंग में खड़ी मैक्स गाड़ी,ओर 4 दुपहिया वाहन मलबे में दब गये। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी मयुर दीक्षित सीडीओ मनीष कुमार,एसएसपी नवनीत भुल्लर एस डी एम टिहरी संदीप कुमार, सी एम ओ मनु जैन, ए सी एम ओ एल डी सेमवाल, डी डी एम ओ बृजेश भट्ट, ई ई लोनिवि डी एस खाती, डी एस ओ अरुण वर्मा, ए डी आई ओ सूचना भजनी भंडारी तथा क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता अतर सिंह तोमर ,खेमसिंह चौहान संदीप रावत आदि मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि 6 जेसीबी की मदद से और एसडीआरएफ पुलिस जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर तत्काल कार्य करते हुए 3 बॉडी निकाल दी है जिन को पोस्टमार्टम के लिए बोराडी अस्पताल भेज दिया गया है साथ ही सभी को निर्देश दिए हैं कि वह पहाड़ी के आसपास अपने वाहन खड़े ना करें साथ ही आसपास के घरों को खाली करने के निर्देश दे दिए गए।
घटना की सूचना मिलते ही टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय मौके पर पहुंचे। उन्होंने इस दुर्घटना पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए बचाव व राहत कार्यो तेजी लाने तथा लोगों से सवेंदन शील जगहों से सुरक्षित स्थानों में रहने के साथ सजग रहने की अपील की। जिला प्रशासन मुस्तैदी से आपदा प्रभावितों को तत्काल राहत व बचाव कार्य में लगा हुआ है प्रभारी मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने दूरभाष से जिलाधिकारी से घटना की जानकारी लेते हुए आपदा प्रभावितों को राहत देने तथा पूरा मलवा हटाने के निर्देश दिये। मलवा हटाने की कार्यवाही तथा खोजबीन जारी है।