पहाड़ की दहाड़—अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के संगठन मंत्री रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वयोवृद्ध प्रचारक राधेश्याम ने संघ के तिलक रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में अभाविप की छह पीढ़ियों का मिलन समारोह आयोजित कर डाला। इस अवसर पर उन्होंने संघ के छात्रावास प्रकल्प की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा भी की जिसमें डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के पूर्व प्राचार्य तथा विद्यार्थी परिषद के वर्षों तक नगर अध्यक्ष रहे डॉक्टर अशोक सक्सेना को प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया है। विद्यार्थी परिषद के पूर्णकालिक रहे जगदीश उनियाल भी कार्यकारिणी में रहेंगें ।
डॉक्टर अशोक सक्सेना की अध्यक्षता और मधुसूदन जोशी व तिलक राज गुप्ता एडवोकेट के संचालन में हुए कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद से निकले विभिन्न क्षेत्रों में ऊंचाइयां छू रहे सार्वजनिक कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थी परिषद के अपने अनुभव और संस्मरण सुनाते हुए राधेश्याम जी की कार्यशैली का वर्णन करते हुए बताया कि कार्यकर्ता खड़े करने की उनकी शैली अचूक थी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने रोचक शैली में बताया कि राधेश्याम कैसे कार्यकर्ताओं की मानिटरिंग करते थे। एक बार उन्होंने एक कांग्रेस अध्यक्ष की बेटी को अभाविप में लाने की रणनीति बनाई तो एक अवसर पर खुद उन्हें (महेन्द्र भट्ट) को परिवार वालों के वैवाहिक प्रस्ताव को ठुकराने को कह दिया।
डीबीएस डिग्री कॉलेज के प्रवक्ता रहे डॉक्टर धर्मपाल जोशी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के कार्यानुभव और संस्कारों से उन्हें उत्तरांखड लोकसेवा आयोग अध्यक्ष के चुनौतीपूर्ण दायित्व को निष्कलंक रूप से निर्वहन का आत्मविश्वास मिला था।
वक्ताओं ने बताया कि नौकरीपेशा लोग अपने जीवन में एक घर बना पाने को जीवन की उपलब्धि मानते हैं लेकिन राधेश्याम जी ने अपने जीवन में विद्यार्थी परिषद के दर्जनों कार्यालय बनवाने की उपलब्धि पाई है। वक्ताओं ने उत्तराखंड के देहरादून में बने विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यालय बनने के संघर्षपूर्ण अभियान का विस्तार से वर्णन करते हुए बताया कि इसके पीछे राधेश्याम जी और अभी उत्तर प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री धर्मपालसिंह के अलावा धीरज भंडारी,सौरभ थपलियाल, डॉक्टर अशोक सक्सेना और डॉक्टर धर्मपाल जोशी आदि का योगदान रहा।
इस अवसर पर विजय स्नेही, दीप्ति रावत भारद्वाज, अजय अग्रवाल, बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय,भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, लोकसेवा आयोग सदस्य डॉक्टर रवि गोदियाल, गिरिराज उनियाल, डॉक्टर रश्मि त्यागी रावत, अनुराधा वालिया ध्यानी, सुरेंद्र सिंह,रोशन लाल , जगदीश उनियाल,महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, तेजराम सेमवाल, राजकुमार पुरोहित, रवीन्द्रनाथ कौशिक आदि पुराने कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।