मानसी ने एथलीट मीट में स्वर्ण पदक जीता। उतराखंड को किया गौरवान्वित।
पहाड़ की दहाड़ — चमोली जिले के मजोठी गॉव की मानसी नेगी ने तमिलनाडु में आयोजित बाईसवें ऑल इण्डिया अंतर विश्वविद्यालय एथलीट मीट 2023 में रेस वॉक 20 किलोमीटर में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है मानसी उत्तराखंड का गौरव है।सभी जन प्रतिनिधियों खेल प्रेमियों ने मानसी को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है।